यादव समाज ने बेमेतरा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

यादव समाज ने बेमेतरा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

यादव समाज ने बेमेतरा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

यादव समाज ने बेमेतरा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन


मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा मुख्यालय में यादव समाज जिला बेमेतरा के द्वारा बेमेतरा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व पर मांस एवं मंदिरा को बंद रखने की मांग की है। बेमेतरा जिला यादव समाज के नारद यादव ने कहा है। की सभी धार्मिक पर्व राष्ट्रीय पर्व एवं गुरुओं का जयंती पर मास मंदिरा की दुकान बंद रहती है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जगह-जगह दही लूट के साथ विभिन्न प्रतियोगिता भी होती है होती है। मांस मदिरा दुकान खुली होने के कारण आवांछित लोग इसका सोहद्र पूर्ण सेवन कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं इसलिए यादव समाज माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी से दिन मांस एवं मंदिरा बिक्री को बंद रखने की मांग करती है। अवसर पर हमारे यादव समाज के अमित यादव नरेश यादव सतीश यादव धनसिंह यादव मुन्ना यादव अनिल यादव टोनू यादव पुष्पेंद्र यादव संतराम यादव विजय यादव प्यारे यादव सहित यादव समाज उपस्थिति।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3