नव मतदाताओं से भेट मुलाकात कर भाजयुमो बालोद ने चलाया नवमतदाता संपर्क अभियान अभियान

नव मतदाताओं से भेट मुलाकात कर भाजयुमो बालोद ने चलाया नवमतदाता संपर्क अभियान अभियान

नव मतदाताओं से भेट मुलाकात कर भाजयुमो बालोद ने चलाया नवमतदाता संपर्क अभियान अभियान

नव मतदाताओं से भेट मुलाकात कर भाजयुमो बालोद ने चलाया नवमतदाता संपर्क अभियान अभियान


भारतीय जनता युवा मोर्चा लगातार नव मतदाताओं से भेट मुलाकात कर नवमतदाता संपर्क अभियान चला रही है और नव मतदाताओं को अपने मत अधिकार का इस्तमाल कर भाजपा को वोट करने की कर रही है अपील इसी कड़ी में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर बालोद की टीम शहर अध्यक्ष रौनक कत्याल के नेतृत्व में सभी नव मतदाताओं से भेट मुलाकात कर पत्रक दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री जी की सारी योजनाएं भी लिखी हुई है। 

रौनक ने बताया कि नव मतदाताओं में मतदान देने हेतु बहुत ही उत्साह है और उन्होंने भाजपा के हक में मतदान करने का वादा किया है। नवमतदता संपर्क अभियान में नव मतदाताओं के साथ शहर युवा मोर्चा महामंत्री कमल बजाज , विराट राजपुत ,जय लुल्ला ,तुषार मिनपाल , आदित्य धुर्वे, आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3