तिल्दा नेवरा: कांग्रेस कार्यालय नेवरा में आज कांग्रेस के 4 दावेदारों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास अपना फार्म जमा किया।
बलोदा बाजार विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्षों के पास अपना-अपना फार्म जमा करना प्रारंभ किया है आज 19 अगस्त को पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, श्रीमती सीमा वर्मा , तुलसी राम वर्मा एवं भुनेश्वर वर्मा ने अपना-अपना फार्म ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा के शहर अध्यक्ष देवा दास टंडन व ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू के पास जमा किया।
सीमा वर्मा , भुनेश्वर वर्मा एवं तुलसी वर्मा ने फार्म जमा किया। वही पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने भारी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को अपनी दावेदारी का फार्म जमा किया, इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की साथ ही बड़ी संख्या में छाया वर्मा के समर्थक एवं कांग्रेसी उपस्थित हुए।
वही इसके पूर्व कल छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने समर्थक कांग्रेसियो के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवा दास टंडन और ग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू को अपना दावेदारी फॉर्म जमा करवाए थे।