30 को शाम तक भद्रा 31 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

30 को शाम तक भद्रा 31 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

30 को शाम तक भद्रा 31 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

30 को शाम तक भद्रा 31 को मनाया जाएगा रक्षाबंधन


मेघू राणा बेमेतरा/नवागढ़:-  ग्राम धनौरा नवागढ़ निवासी अध्यात्म उत्थान एवं आत्म कल्याण केंद्र के संरक्षक ज्योतिषाचार्य पंडित तुलाराम तिवारी ने बताया कि 30 अगस्त के शाम तक भद्रा रहेगा जिसके चलते 30 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त केवल रात मे 1 घंटा रहेगा हिन्दू धर्म के अनुसार प्रत्येक त्योहार को सूर्योदय के साथ उदया तिथि से मनाया जाता हैं जिसमें रक्षाबंधन 31 अगस्त को दिनभर पड़ रहा हैं इसलिए 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा 30 अगस्त को केवल रात मे 09 बजे से लेकर 10 बजे तक मुहूर्त रहेगा जिसके पश्चात 31 अगस्त से सुबह सूर्योदय के समय में पूर्णिमा तिथि पड़ रहा है जिसके चलते 31 अगस्त को दिनभर रक्षाबंधन मना सकते हैं रक्षा बंधन उदया तिथि को प्रशस्त हैं|

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3