स्टारलाइट फाउंडेशन संस्था द्वारा अपने तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस "तरंग 3.0" का आयोजन एस.न.जी ऑडिटोरियम, सेक्टर - 4 भिलाई मे किया गया

'

स्टारलाइट फाउंडेशन संस्था द्वारा अपने तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस "तरंग 3.0" का आयोजन एस.न.जी ऑडिटोरियम, सेक्टर - 4 भिलाई मे किया गया

स्टारलाइट फाउंडेशन संस्था द्वारा अपने तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस "तरंग 3.0" का आयोजन एस.न.जी ऑडिटोरियम, सेक्टर - 4 भिलाई मे किया गया

स्टारलाइट फाउंडेशन संस्था द्वारा अपने तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस "तरंग 3.0" का आयोजन एस.न.जी ऑडिटोरियम, सेक्टर - 4 भिलाई मे किया गया


स्टारलाइट फाउंडेशन संस्था द्वारा अपने तीसरे वार्षिक स्थापना दिवस "तरंग 3.0" का आयोजन एस.न.जी ऑडिटोरियम, सेक्टर - 4 भिलाई मे किया गया | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे देवेंद्र यादव (विधयाक भिलाई), जॉब जकरिया (चीफ- यूनिसेफ़ छत्तीसगढ़) एवं विशेष अतिथि के रूप मे डीएसपी शिल्पा साहू, अभिषेक सिंह (चीफ एस.बी.सी.सी - यूनिसेफ़), श्रीमती अपरना देशपांडे, श्रीमाती तुलसी साहू,  यशवंत साहू उपस्थिति हुए | संस्था द्वारा इस अवसर पर स्टेट लेवल सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमे एडोल्सेंट एपावरमेंट एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन पर श्री अभिषेके त्रिपाठी - स्टेट कंसलटेंट यूनिसेफ़ ने अपने विचार रखे एवं श्री दुर्गा शंकर नाइक - स्टेट कंसलटेंट यूनिसेफ़ ने युवाओं मे बिहेवियर चेंज द्वारा चाइल्ड प्रोटेक्शन के क्षेत्र मे कार्य को लेकर अपने विचार साझा किये | मुख्य अतिथि के आसंदी से विधयाक देवेंद्र यादव एवं श्री जॉब जकरिया ने सेमिनार मे उपस्थित विब्भीन कॉलेज से आए युवाओं से रूबरू हुए एवं उनके सवालों का उत्तर दिए |

इस अवसर पर संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया गया था जिसमे संस्था के युवाओं न बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सस्था द्वारा गोद लिए हुए 20 वंचित बच्चों को एजुकेशनल किट का वितरण भी किया गया | महिला आत्मारक्षा को लेकर जागरूकता एवं डेमोस्ट्रेशन सुश्री सोनम राजभार द्वारा किया गया | इस सेमिनार मे युवोदय दुर्ग के दूत, साइंस कॉलेज, सेंट थॉमस कॉलेज, सुराणा कॉलेज, ल्यासा क्लब बीआईटी कॉलेज एवं अन्य कॉलेज के युवाओं न हिस्सा लिया | 

संस्था के अध्यक्ष प्रतीक ठाकरे ने बताया की संस्था पिछले तीन वर्षो से लगातार गरीब वंचित बच्चों एवं महिलाओं के लिए काम कर रही है उनके द्वारा शिक्षा उनस्टॉपेबल, सखी, बाल स्वास्थ्य पंचायत एवं परिंदे प्रोजेक्ट चलाए जाते है जिनके द्वारा वो ग्रामीण इलाकों मे जागरूकता कार्यक्रम करते है | इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के अर्पित साहू, नितिन यादव, हरप्रीत सिंह, प्रियंका, सौम्या, प्रांजल, क्षतिज, लोमश एवं प्रांशु का योगदान सरहानिया रहा |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3