बेमेतरा:-- साजा थाना प्रभारी ने लिया थाना क्षेत्र के कोटवारो का मीटिंग
मेघु राणा, साजा। आज 11 अगस्त को थाना परिसर साजा में थाना क्षेत्र अंतर्गत के कोटवारो का थाना प्रभारी ने लिया मीटिंग। थाना प्रभारी मुकेश यादव ने मीटिंग में कोटवारो से इलाके के सम्बन्ध में जानकारी लिया गया तथा साइबर सम्बंधित अपराध, यातायात नियमो के सम्बन्ध में एवं आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया