शहर की सड़को से मवेशियो को हटाने कुछ दिन चला अभियान हुआ बंद, जगह जगह डेरा, बढ़ रही है सड़क दुर्घटनाएं

शहर की सड़को से मवेशियो को हटाने कुछ दिन चला अभियान हुआ बंद, जगह जगह डेरा, बढ़ रही है सड़क दुर्घटनाएं

शहर की सड़को से मवेशियो को हटाने कुछ दिन चला अभियान हुआ बंद, जगह जगह डेरा, बढ़ रही है सड़क दुर्घटनाएं

शहर की सड़को से मवेशियो को हटाने कुछ दिन चला अभियान हुआ बंद, जगह जगह डेरा, बढ़ रही है सड़क दुर्घटनाएं


मेघु राणा, साजा। मुख्य मार्गों में बैठने वाले मवेशियों को हटाने कलेक्टर के निर्देश को शासकीय विभाग ही धब्बा लगा रहे है। मुख्य मार्गो सहित नगर की हर सड़को पर मवेशियों के लगने वाले डेरे से दिनरात में यातायात की परेशानियों को दूर करने कलेक्टर ने मवेशियों को गौठानो और कांजी हाऊस मे पहुँचाने के निर्देश दिए थे । निर्देश के बाद नगर पंचायत ने बमुश्किल एक या दो दिन ही मवेशियों की धरपकड़ अभियान चलाकर इसे छोड़ दिया है । मवेशियों और लोगो को दूर्घटनाओ से बचाने पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रेडियम बेल्ट लगाए जाने की कार्यवाही भी नहीं चली। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए भी जिम्मेदार नगर प्रशासन कुंभकरण की नींद सोई हुई है और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। नतीजन अब फिर से नगर की सड़को पर मवेशियों का डेरा बढ़ गया है । यातायात व्यवस्था गड़बड़ाने के साथ बड़ी संख्या में रात के अंधेरे मे छोटी मोटी दुर्घटनाओं में वाहन चालको के साथ मवेशी भी चोटिल हो रहे है

एक या दो दिन ही चला अभियान:--

बारिश के दौरान मवेशी मालिको द्वारा सड़को पर ही मवेशियों को छोड़ने की लगातार शिकायतो की खबर के बाद कलेक्टर ने इस पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। नगर प्रशासन ने आनन फानन में सफाई कर्मियों की टीम बनाकर शहर में सड़को पर बैठने वाले मवेशियो की धरपकड़ का अभियान चलाया। जिसमें 50 से अधिक मवेशियों को पकड़ कर नगर पंचायत के पीछे स्थित गौठान में शिप्ट किया गया । लेकिन अभियान को एक दो दिन में ही बंद कर दिया गया। इसके चलते मवेशी फिर से सड़को पर पसरने लगे है पशु चिकित्सा विभाग ने भी सड़को पर अंधेरे में बैठने घूमने वाले मवेशियों को दूर्घटनाओं से बचाने कलेक्टर के निर्देश पर रेडियम बेल्ट लगाने अभियान शुरू किया जो अब तक धरातल पर नजर नहीं आ रही है।

सड़को पर मवेशियो का डेरा बढ़ रही दूर्घटनाएं:--

सड़को पर मवेशियों की बढ़ती संख्या के कारण नगर के मुख्य सड़कों सहित आऊटरी पर दूर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। दिन के अलावा रात में अंधेरे मे वाहन चालक मवेशियों से टकरा रहे है । इससे मवेशी के साथ साथ वाहन चालक भी दूर्घटना के शिकार हो रहे है । पिछले 15 दिनो मे ही नगर के भीतर ही दर्जन भर से अधिक दूर्घटनाएं सामने आ चुकी है । उसके बावजूद भी प्रशासन लाचार बनी बैठी है। बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश के बाद इसकी मानिटरिंग भी करवा रही है। लेकिन मानिटरिंग और बैठको मे विभागीय अधिकारी कार्यवाही की बजाय गलत जानकारी दे रहे है।

नगर में जिले का पहला सर्व सुविधा युक्त गौठान:--

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़िया त्यौहार हरेली के दिन नगर पंचायत के पीछे बने नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण किया गया था जिस गौठान के लोकार्पण में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अविनाश चौबे पहुचेे हुए थे। अविनाश चौबे ने गौठान को देख अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के सभी नगरी निकायो में बने गौठान से देवकर का गौठान सबसे सुंदर और सर्व सुविधा युक्त है। अविनाश चौबे के तारीफ के बाद भी नगरी प्रशासन इस ओर ध्यान देने से क्यों कतरा रही है समझ से परे।।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3