बागबहार नगर के आशिबाई लक्ष्मीचन्द गोलछा कन्याशाला में व्यवहारिक न्यायालय के माननीय न्यायाधीश अविनाश टोप्पो के नेतृत्व में एक दिवसीय 'विधिक जागरूकता शिविर' का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर: बागबहार नगर में कुछ समय पूर्व ही शुरू हुवे व्यवहार न्यायालय की सेवाएँ सिचारु रूप से आरम्भ की जा चुकी हैं जिसके चलते क्षेत्रवासियों को सम्बंधित विषयों को लेकर अब बार- बार जिला मुख्यालय जाने से राहत मिली है। क्षेत्रवासियों को न्यायालय से जोड़ने की दिशा में न्यायालय द्वारा समय- समय पर क्षेत्रीय स्तर पर अलग अलग स्थानों पर लोगों को विधिक विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 'विधिक जागरूकता शिविर' का आयोजन किया जा रहा है जिसे लोगों की सराहना भी मिल रही है।
इसी क्रम में गत दिवस बागबहार नगर के आशिबाई लक्ष्मीचन्द गोलछा कन्याशाला में व्यवहारिक न्यायालय के माननीय न्यायाधीश अविनाश टोप्पो के नेतृत्व में एक दिवसीय 'विधिक जागरूकता शिविर' का आयोजन किया गया जहाँ मुख्यवक्ता के रूप में अविनाश टोप्पो द्वारा विधि सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा की गयी जिनमे मौलिक अधिकार, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, IT, पॉस्को एक्ट, महिलाओं के अधिकार, दीवानी दावों, व्यवहारिक वाद, महिला सशक्तिकरण, किशोर न्याय अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम व निःशुल्क विधिक सहायता किस प्रकार से प्राप्त की जा सकती है, पर विस्तार से बताया।
शिविर में आयोजित कार्यक्रम का संचालन Adv. सिमरन सलूजा द्वारा किया गया, जिसमें हितेश दीवान, विधिक प्राधिकरण से धनञ्जय पटेल, Adv सत्यनारायण (सत्तू) ताण्डी सहित भारी संख्या में 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्रायें व टीचर स्टॉफ उपस्थित रहे। शिविर के समापन सत्र पत्र कन्याशाला की प्राचार्या वन्दना गार्डिया ने किया।