महासमुंद: खल्लारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 40 किलो ग्राम गांजा कीमती 1000000 /रुपये जप्त एक मोटर सायकल कीमती 50000,मोबाईल 03 नग 6500 कुल जुमला 1056500
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह (ips )के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है!इसी दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु श्री आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमति मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना खल्लारी के थाना प्रभारी इंद्रभूषण सिह को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 27/08/2023 को सउनि सुशील शर्मा हमराह स्टाफ के अपराध पतासाजी एवं देहात भ्रमण पर रवाना हुआ था जरिए मुखबीर से सूचना मिला की एक बिना नम्बर हीरो मोटरसाइकिल मे दो व्यक्ति बैठे हैं जो अपनी मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गाजा रख कर विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य की ओर से आ रहे हैं कि सूचना पर रैताल मोड़ खल्लारी नेशनल हाईवे 353 रोड मे 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल में आते दिखे जिसे जिसे संदेह के आधार पर रोकने व्यक्ति का नाम पता पूछने पर (1)- समीर उर्फ सोहेल कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 6 महासमुंद थाना व जिला महासमुंद पीछे में बैठे दूसरा व्यक्ति (2)- योगेश नारंग पिता फगुआ राम नारंग उम्र 34 वर्ष साकिन नादगांव (बेलसोड़ा) महासमुंद थाना व जिला महासमुंद के कब्जे से 5 किलो का 06 पैकेट तथा 2-2 किलो का 05 पैकेट कुल 11 पैकेट बड़ा छोटा खाकी व पीला रंग की झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला!कुल 11 पैकेट वजनी 41.800 किलोग्राम कीमती 10,00000रूपये व एक हीरो सोल्ड मोटर सायकिल स्प्लेनडर कीमती करीबन 50000 रूपये, दो टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 6000 रूपये एक कीपैड मोबाइल कीमती 500 रुपये कुल जुमला कीमत 10,56,500 रूपये!जिसे विधिवत कार्यवाही कर समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 79/2023, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर आज दिनांक 27/08/2023 को रिमांड पर महासमुंद न्यायालय पेश किया जाता हैं ।
संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं श्री आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी महासमुंद श्रीमती मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक इंद्रभूषण सिंह,सउनि सुशील शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र जगत ,आरक्षक महेंद्र यादव, गेदधर साहू ,भेखराम नायक , हीरालाल अकोनिया का विशेष योगदान रहा।
हेमसागर यादव जी कि ख़बर