अमृत भारत स्टेशन योजना जनता को बड़ी सौगात - शीतल नायक
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवम राजनांदगांव प्रभारी शीतल नायक ने 6 अगस्त को शुरू की गई जिसके प्रथम चरण के तहत 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना को देश के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात कहा है!24700 करोड़ की यह महत्वकांक्षी योजना जिसके तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जाएगा रेल सुविधाओं में एक नया आयाम स्थापित करेगी! रेल करोड़ों लोगों के लिए यात्रा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है और इतने आधुनिक और सुविधाजनक स्टेशन बनाए जाने से यह और सुगम हो जाएगी!
शीतल नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पकार की संज्ञा देते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आभार व्यक्त किया ! उन्होंने कहा की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका,यूक्रेन,यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उतना मोदी जी के नेतृत्व में भारत में पिछले 9 वर्षों में बिछाए गए जो की गर्व की बात है!इसके साथ ही रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान रिजर्वेशन,खाने,वाईफाई,साफ सफाई सहित रेलवे कोच के आधुनिकरण आदि सुविधाओं से बड़ा बदलाव आया है!