चोरी की 02 मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार। आरोपी के घर से दोनो मोटरसाइकिल हुई बरामद
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले के चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी के आरोपियों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना/चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रांर्गत पुलिस टीम द्वारा लगातार संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरों की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 07/08/2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गड़बेड़ा में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना पिथौरा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं निशानदेही पर मौका पहुचकर गड़बेड़ा के पास घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलूदास मानिकपुरी पिता मोती दास मानिकपुरी उम्र 27 साकिन गड़बेड़ा थाना पिथौरा होना बताया तथा उनके पास रखे मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GK 0242 लाल रंग एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG 06 GX 7521 काला रंग के संबंध में पूछताछ कर मोटर सायकल का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही होना बताया।थाना पिथौरा की टीम द्वारा संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर एच एफ डीलक्स मोटर सायकल को अरविन्द हार्डवेयर दुकान के पास से दिनांक 30/07/23 को और पल्सर मोटरसाइकल को ग्राम हरदी से रात्रि 01:00 बजे चोरी कर बिक्री करने हेतु घर मे रखना बताया। जिसपर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग मोटर सायकल एच एफ डीलक्स लाल रंग क्रमांक CG 06GK 0242 कीमती करीबन 20,000 रूपयें एवं मोटरसाइकिल पल्सर काला रंग क्रमांक CG 06 GX 7521 कीमती करीबन 50,000 को जप्त कर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 172/23 व अपराध क्रमांक 180/23 धारा 379 भादवि0 के तहत् कार्यवाही की गयी।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री प्रेम लाल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ,स. उ. नि.प्रकाश चंद नागरची , प्रधान आरक्षक 51 वृंदावन भोई आरक्षक उमेश साहू, विसंभर लहरे एवं टीम द्वारा की गई।
हेमसागर यादव जी की ख़बर