सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से सांसद मोहन मंडावी ने की दिल्ली में मुलाकात
सांसद मंडावी जी ने सड़क परिवहन व हाईवे से संबंधित अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भानूप्रतापपुर से गडचिरोली महाराष्ट्र वाहा पखांजूर 163 किलोमीटर ।
भानूप्रतापपुर से भोमरागढ़ महाराष्ट्र वाया कोड़ेनार इरपानर 93 किलोमीटर।
उक्त राज्य हाईवे का चौड़ीकरण कर राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन वा जोड़ने हेतु कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र दिया। सांसद मोहन मंडावी द्वारा बस्तर संभाग के लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में माकड़ी नया ब्रिज का शीघ्र निर्माण के लिए, तथा 2016.17से निर्माणधीन केशकाल बाईपास रोड के निर्माण में किए जा रहे विलंब से माननीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद मोहन मंडावी को सभी मांगों के संबंध में उन्हें आश्वस्त किए ।