विजय बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा सर्व प्रथम ग्राम पतोरा में विरांगना रानी दुर्गावती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभा में प्रवेश किया

विजय बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा सर्व प्रथम ग्राम पतोरा में विरांगना रानी दुर्गावती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभा में प्रवेश किया

विजय बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा सर्व प्रथम ग्राम पतोरा में विरांगना रानी दुर्गावती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभा में प्रवेश किया

विजय बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा सर्व प्रथम ग्राम पतोरा में विरांगना रानी दुर्गावती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभा में प्रवेश किया


पाटन विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी विजय बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया सर्व प्रथम ग्राम पतोरा में विरांगना रानी दुर्गावती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभा में प्रवेश किया जहां हजारों की संख्या में अपने प्रत्याशी का ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया वहां से उनका काफिला ग्राम सेलुद चौक में पहुंचते ही पटाखे फोड़े गये खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष के नेतृव में भव्य स्वागत किया गया l वहां से ग्राम गोडपेंडरी फिर छाटा में भव्य स्वागत किया गया l 

ग्राम फुण्डा चौक पर लोगों ने जमकर स्वागत सत्कार किया l ग्राम देवादा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए आगाज किया कि पाटन स्वतंत्रता सेनानी की भुमि है l पाटन की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूँ l आत्मानंद चौक पाटन पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगो ने स्वागत किया l विधायक प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भुमि है इस पावन भूमि को कलंकित करने का काम किसी ने किया है तो यहां के मुख्यमंत्री ने किया है जहां देखो वहां शराब जुआ सट्टा का करोबार में लिप्त रहे है l चारो तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है पहले तो चारा घोटाला हुआ करता था अब तो गोबर घोटाला और गौ मूत्र का भी घोटाला हो रहा है l पाटन की जनता ने भाजपा पे भरोसा कर मुझे भय भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए पाटन के कार्यकर्ता के उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है l 

आप सबके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर आपकी सेवा पूरे तन मन धन समर्पण से करूँगा l उसके बाद मां चण्डी मंदिर एवं राज राजेश्वरी जगत जननी माता सितला दरबार में पहुंच कर पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया l इस अवसर पर पाटन विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहु, लोकमनी चंद्राकार, लालेश्वर साहु, पाटन प्रभारी सचिदानंद उपासने जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, श्रीमती दिव्या कलिहारी, श्रीमती हर्षा चन्द्राकर, रूप सिंह सिन्हा, दिलीप साहू, राजा पाठक, निक्की भाले, रोहित साहू, खेमिन साहू, कुणाल शर्मा, नारद साहू, मोहन साहू, फेरहा धीवर, दिनेश साहू, विनय चन्द्राकर, हरिशंकर साहू, रमेश देवांगन, टीकाराम देवांगन, सागरवंशी, होरीलाल देवांगन, जय वर्मा, सोहन साहू, मोहन साहू, सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3