तिल्दा नेवरा: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं और दावेदार नेताओं में भारी जोश

तिल्दा नेवरा: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं और दावेदार नेताओं में भारी जोश

तिल्दा नेवरा: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं और दावेदार नेताओं में भारी जोश

तिल्दा नेवरा: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं और दावेदार नेताओं में भारी जोश


तिल्दा नेवरा: विधानसभा चुनाव आ रहे है, चुनाव को लेकर मतदाताओं और दावेदार नेताओं में भारी जोश है, नेताओं का जोश पार्टी कार्यालय और दिग्गत नेताओं के बिच दिख रहा है, वही जनता कौन-कौन उम्मीदावर हो सकता है इसके कयास लगा रही है, लेकिन तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर अलग ही माहौल तैयार हो रहा है जो मतदाताओं, भाजपा, कांग्रेस या चुनावी समय में दिखने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के बिच रोजाना चर्चा का विषय है, तीन बार से नाउम्मीदी देख रहे तिल्दा-नेवरा को राजनितिक दलों से उम्मीदवारी में महत्व मिलने का माहौल जोरो पर है।

चर्चा बलौदाबाजार विधानसभा चुनाव में पार्टियों के उम्मीदवारों को लेकर हो रही है, 2008 के परिसिमन में विलुप्त होते-होते बची बलौदाबाजार विधानसभा में तिल्दा-नेवरा, बलौदाबाजार, सुहेला और हथबंद क्षेत्र आता है, 2008 के परिसिमन में बलौदाबाजार विधानसभा को विलुप्त कर तिल्दा-सिमगा को मिलाकर नई विधानसभा प्रस्तावित की गयी थी, लेकिन दावा आपत्ति में राजनितिक उठापाटक में बलौदाबाजार सीट बच गयी, वही प्रदेश भर में प्रस्तावित नयी विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ तिल्दा-सिमगा अस्तित्व में नहीं आ सकी।

2008 के परिसिमन दावा आपत्ति में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के राजनितिक दलों के कर्णधार नेताओं की उदासीनता और नाकामी का परिणाम देखने मिला, क्षेत्र के विकास का सूर्य उदय होने के पहले ही अस्त हो गया, जिसका असर 2008 के बाद से हो रहे विधानसभा चुनावों में लगातार देखने को मिला है, छोटे हो या बड़े राजनितिक दलों की वरियता में बलौदाबाजार का पलड़ा हमेशा भारी रहा, 2008 के बाद हुए तीन विधानसभा चुनावों में तिल्दा-नेवरा क्षेत्र से राजनितिक दलों से उम्मीदवारी शून्य रही है।

बलौदाबाजार विधानसभा की भौगोलिक स्थिति देखे, तो इस विधानसभा में 01 अगस्त 23 की स्थिति में 306 मतदान केंद्र सहित 2 लाख 67 हजार से अधिक मतदाता है, जिसमें सर्वाधिक क्षेत्र और मतदाता तिल्दा-नेवरा के आते है तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के 110 मतदान केंद्र और 98 हजार से अधिक मतदाता है।

इसके बाद बलौदाबाजार क्षेत्र के 107 मतदान केंद्र 93 हजार मतदाता है, वही सुहेला के 69 मतदान केंद्र और हथबंद 20 मतदान केंद्र को मिलाकर 74 हजार मतदाता शामिल है।

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्राम किरना की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा कांग्रेस पार्टी से दावेदरी कर रही है, छाया वर्मा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दिखा रही है वही तिल्दा-नेवरा भाजपा में दीपक शर्मा दावेदारी कर रहे है, तिल्दा-नेवरा को जोड़कर नाम परिवर्तन कराने वाले दीपक शर्मा लम्बे समय से क्षेत्र की रेल सहित जनहित मांगो और जनसमस्याओं को लेकर विभिन्न मोर्चों पर सक्रिय है। वही बलौदाबाजार क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस पार्टी से दर्जन भर से अधिक प्रमुख नेता दावेदारी कर रहे है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3