बेमेतरा मार्ग पर गड्ढों के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बेमेतरा मार्ग पर गड्ढों के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बेमेतरा मार्ग पर गड्ढों के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बेमेतरा मार्ग पर गड्ढों के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी


मेघु राणा, साजा। साजा-बेमेतरा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। खराब मार्ग में राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भरने से हादसे का डर बना रहता है। वहीं मरम्मत के नाम पर विभाग औपचारिकता निभा रही है।
       
तीन दिन की बारिश के बाद करोड़ों रुपए की लागत से साजा क्षेत्र में बनी कई सड़कें बदहाल हो चुकी है। वहीं लोक निर्माण विभाग गुणवत्ताहीन सड़कों पर डामर का लेप लगाकर गड्ढों को भरने में लगे हुए है।
        
क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनी कई सड़कों की हालत ऐसी ही है। जो निर्माण के स कुछ माह बाद ही गड्ढे में तब्दील क हो चुकी है। जनप्रतिनिधियों की ज उदासीनता और अधिकारियों की लापरवाही के कारण निर्माण कार्यो में गुणवत्ता में कमी होने की शिकायतें आती रहती है।
      
शिकायत आने पर विभाग द्वारा सड़क मरम्मत कर गुणवत्ताहीन कार्यों को ढंकने का प्रयास किया जाता रहा है। साजा से थान खमरिया जाने वाले मार्ग का भी यही हाल है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के ग्राम ठेलका प्रवास होने पर सड़क मरम्मत किया गया। इसमें भी अनियमितता की शिकायतें ग्रामीणों ने की थी। लेकिन फिलहाल मामले में जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

नहीं हो रही निर्माण की जांच:-- साजा क्षेत्र में कई ऐसे मार्ग है जो गुणवत्ताहीन है। बारिश होने पर अब इन सड़कों में गड़ढा स्पष्ट रुप से नजर आ रहा है। जहां पानी भरा हुआ है। ऐसे गुणवत्ताहीन सड़क की शिकायत तो की जाती है लेकिन कार्रवाई नहीं होती। जांच के नाम पर सड़क मरम्मत ही कराया जा रहा है। क्षेत्र में गुणवत्ताहीन निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3