भाषण स्पर्धा में बच्चों ने वाक् कौशल दिखाया

भाषण स्पर्धा में बच्चों ने वाक् कौशल दिखाया

भाषण स्पर्धा में बच्चों ने वाक् कौशल दिखाया

भाषण स्पर्धा में बच्चों ने वाक् कौशल दिखाया


दल्ली राजहरा | स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में आज इंटर हाउस भाषण स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें सीनियर वर्ग में हंसराज हाउस की स्वयं स्निग्धा पुरोहित एवं जूनियर वर्ग में श्रद्धानंद हाउस की मनीषा दुबे अव्वल स्थान पर रही | इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विद्यालय के मल्टीपरपज

हॉल में आज इंटरहाउस अंग्रेजी भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया | जिसमें सीनियर वर्ग में हंसराज हाउस की स्वयं स्निग्धा पुरोहित प्रथम, श्रद्धानंद हाउस से मयंक गोढीयाल दुसरे, दयानंद हाउस से संयुक्त रूप से सृष्टि बोस एवं सानिया शाह तीसरे स्थान पर एवं सांत्वना पुरस्कार विरजानंद हाउस की दिव्यता त्रिपाठी एवं दयानंद हाउस की हृदया एन. रोबी को प्राप्त हुआ । ठीक इसी तरह जूनियर वर्ग में श्रद्धानंद हाउस की मायसा दुबे प्रथम, हंसराज हाउस से प्रशिका राउतकर एवं दीपांशी पटनायक दूसरे स्थान पर एवं साधिके दुबे एवं दयानन्द हाउस की आदया सिन्हा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विरजानंद हाउस की आदया तनिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया 1 प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक श्री लीलेश्वर कश्यप, श्रीमती कविता एस. कुमार, श्रीमती शिरजा सोनवानी एवं श्रीमती अंजना शर्मा थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह से स्पर्धा में सभी बच्चों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालय चहुंमुखी विकास कर रहा है | विद्यालय के बच्चे पढ़ाई में भी अव्वल है, साथ ही साथ बच्चे अन्य विद्यालयीन गतिविधि कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर अपने पालक सहित विद्यालय का नाम रौशन करे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री योगेंद्र त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर सभी विद्यालयीन बच्चे सहित शिक्षकगण उपस्थित | थे |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3