प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप, इंजेक्शन,टेबलेट के साथ महासमुंद शहर का युवक पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महासुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित अवैध नशीली कफ सीरप, टेबलेट, इंजेक्शन पर महासमुन्द पुलिस के द्वारा कार्यवाही।
भारी मात्रा में नशीला कफ सीरप, टेबलेट, इंजेक्शन की बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी से 50 नग प्रतिबंधित नशीला कफ सीरप, 200 नग टेबलेट एवं 50 नग इंजेक्शन कीमती 14257/- रूपये जप्त।
सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही।
मुखबीर से सूचना मिली की थाना महासमुन्द क्षेत्र में अम्बेडकर चौक ओवरब्रीज के नीचे भारी मात्रा में Cough Syrup व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर अम्बेडकर चौक ओवरब्रीज के पास जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. विक्रम दीवान पिता स्व. कृष्णा दीवान उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड नं. 14 अम्बेडकर चौक महासमुन्द का निवासी होना बताये।
टीम के द्वारा तलाशी लेने पर पास रखे एक सफेद रंग की प्लास्टिक झोला के अंदर भारी मात्रा में नशीली पदार्थ कफ सीरप, टेबलेट, इंजेक्शन भरा हुआ मिला। जिसे खोल कर देखने पर 45 नग Triprolidine Hydrochloride and Codeine Phosphate monocoff Plus Cough syrup प्रत्येक नग में 100 एम.एल. प्रत्येक नग 195 रूपये कीमती 8775 रूपये एवं 05 नग Codein phosphate and Triprolidine Hydrochloride Syrup प्रत्येक नग में 100 एमएल व प्रत्येक नग 192 रूपये कीमती 960 रूपये व 20 पत्ता नशीला पदार्थ टेबलेट Nitrazepam IP प्रत्येक टेबलेट 10 एमजी व प्रत्येक पत्ता में 10 टेबलेट कुल 200 नग प्रत्येक पत्ता 59.50 रूपये कीमती 1190 रूपये तथा नशीला पदार्थ इंजेक्शन एम्पुल Pentazoline Lactate I.P. कुल 50 नग प्रत्येक 01 एमएल व प्रत्येक नग 26.64 रूपये कीमती 1332 रूपये एवं नगदी रकम 2000 रूपये मिला। आरोपी से उक्त कफ सीरप, टेबलेट व इंजेक्शन के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया आरोपी के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। जिससे आरोपी के कब्जे से 50 नग नशीली कफ सीरप कीमती 9735 रूपये, 200 नग नशीली पदार्थ टेबलेट कीमती 1190 रूपये तथा 50 नग नशीली पदार्थ इंजेक्शन कीमती 1332 रूपये कुल कीमती 14257 रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध/धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
आरोपियों का नाम:-
01. विक्रम दीवान पिता स्व. कृष्णा दीवान उम्र 38 वर्ष सा. वार्ड नं. 14 अम्बेडकर चौक महासमुन्द।
जप्त सामग्री -
01. 50 नग नशीली पदार्थ कफ सीरप कुल 5000 एमएल कीमती 9735 रूपये।
02. 200 नग नशीली पदार्थ टेबलेट कुल 2000 एमजी कीमती 1190 रूपयें।
03. 50 नग नशीली पदार्थ इंजेक्शन कुल 50 एमएल कीमती 1332 रूपये।
04. नगदी रकम 2000 रूपये।