डौंडी में जोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल हुआ
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन आधारित विकासखंड डौडी में जोन स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र बंधियापारा डौंडी में संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण में जोन के तीन संकुल केंद्र बांधियापारा, कुआगोंदी और गुदुम के कक्षा पहिली से पांचवीं पढ़ाने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षित हुए। जोन स्तरीय FLN कार्यशाला में शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के रूप में सी.ए.सी. श्री दुर्योधन मालिक एवम् श्रीमती मंजुलता श्रवण सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कुआगोंदी थे। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवम् संख्या ज्ञान मिशन का परिचय, दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना, अभिभावकों की सहभागिता , विद्या प्रवेश एवम् बालवाड़ी की समझ , बुनियादी भाषा और साक्षरता, बहुभाषी शिक्षण , सीखने का आंकलन, बुनियादी साक्षरता के लिए विद्यालय नेतृत्व, शिक्षण अधिगम मूल्यांकन में आई.सी.टी. का प्रयोग , खिलौना आधारित शिक्षण सहित नवा जतन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में एल. एल. एफ. ब्लॉक प्रभारी विजय साहू , समन्वयक वेदप्रकाश यदु , माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री ठाकुर का विशेष योगदान रहा.. विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे.एस. भारद्वाज एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र देवांगन जी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा जी ने मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को कुशलता पूर्वक एवं पूर्ण दायित्वों के साथ करने में सफल रहे और इनके उत्कृष्ट कार्यो से प्रेरित हुए एवं सराहनीय कार्यक्रम के बधाईयां संप्रेषित किये गये..।