आनंद पब्लिक स्कूल में छात्र संघ चुनाव संपन्न
सन्मति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुआ शिक्षा सत्र 2023- 24 के लिए नए पदाधिकारी चुने गए। सीनियर वर्ग में हेड बॉय वसीम खान, हेड गर्ल रेणुका मानिकपुरी, चीफ सेक्रेटरी निखिल वैष्णव, सीनियर सपोर्ट सेकेट्री दीपांशु रंगारी, कल्चरल सेक्रेट्री प्रियंका सागरवंसी, जूनियर हेड बॉय चंद्रभूषण, जूनियर हेड गर्ल साक्षी भुआर्य, जूनियर स्पोर्ट्स सेक्रेट्री श्रेयांश देवांगन ,जूनियर कल्चरल सेक्रेट्री तनीषा श्रीवास, सब जूनियर हेडब्वॉय सुमित कुमार ,सब जूनियर हेड गर्ल आन्या जैन चुने गए ।इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन ने बच्चों को अपने कर्तव्य पर काम करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व अध्यक्ष मिश्रीलाल जैन पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की।
रवि जैन ने पढ़ाई के साथ-साथ अपने दायित्वों में कर्मठता दिखाने की बात कही। इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन , उपाध्यक्ष प्रतीक जैन , सदस्य संदीप जैन ,शाला के प्रबंधक हीराचंद राखेचा, प्राचार्य संदीप नायक, एचएम श्रीमती नोम साहू , अनिल थॉमस , वी .के. साहू एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।