जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा तिल्दा के अंतर्गत सहकारी समितियो के कृषकों का सम्मान समारोह तिल्दा एवं तारपोंगी में आज आयोजित किया गया
तिल्दा नेवरा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा तिल्दा के अंतर्गत सहकारी समितियो के कृषकों का सम्मान समारोह तिल्दा एवं तारपोंगी में आज आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, बलोदा बाजार मंडी अध्यक्ष तुलसीराम वर्मा, तिल्दा मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनाराम वर्मा, सहित सरकारी समिति तिल्दा के अध्यक्ष गजानंद वर्मा, बिलड़ी अध्यक्ष कमलेश वर्मा, नीरज राठी सहित अध्यकगण एवं कृषक आदि उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम तारपोंगी सहकारी समिति में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मनसा अनुरूप किसानों का सम्मान किया जा रहा है, उन्होंने यह भी कहा तारपोंगी की समिति अंतर्गत कई महिला कृषक भी होंगे उनको भी आमंत्रित करना चाहिए था जहां महिला कृषकों का सम्मान भी हो जाता,उन्होंने उपस्थित कृषकों का सम्मान कर आगामी विधानसभा चुनाव में बलोदा बाजार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की, पूर्व विधायक जानक राम वर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को बधाई दी ।
पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर किसान सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा कर प्रदेश कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की, व योजनाओं की जानकारी दी, यहां पर आभार प्रदर्शन किसान कांग्रेस के प्रदेश के नेता धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया।
वहीं तिल्दा नेवरा बैंक में आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ माता की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया, यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने किसान सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की प्रशंसा की व सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने किसान सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित महिला किसान श्रीमती दुलारी वर्मा का गमछा व श्रीफल से सम्मान किया, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसान हितैषी है किसान के पुत्र है और किसानों के दुख दर्द को समझते हैं उनके निर्देशन पर आज किसानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है, साथ ही उन्होंने धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने व प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने पर भी मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस सरकार को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि इस बार बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनावे, कार्यक्रम को पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भी संबोधित किया उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार की प्रशंसा कर कहा कि बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से किसी को भी टिकट मिले जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिलेगा उसे सब मिलकर विजई बनावे, कार्यक्रम को बलौदा बाजार मंडी अध्यक्ष तुलसीराम वर्मा एवं नेवर मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनाराम वर्मा ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन देवीरी सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र साहू के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन कृषक दिनेश सोनी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर किसानों को गमछा व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया, साथ ही कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक जिला सहकारी समिति नेवरा भोलाराम साहू सहित सहकारी समिति तिल्दा के अंतर्गत समस्त प्रबंधक समस्त सहकारी समितियां के अध्यक्ष, कृषक गण एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित हुए।