महासमुंद: पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही नाबालिग से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा थाना बागबाहरा क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधिक गतिविधियों पर गंभीरतापूर्वक रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इस तारमम्य में दिनांक 12/08/2023 को प्रार्थियां थाना बागबाहरा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 06/08/2023 के शाम करीब 05/00 बजे ग्राम देवरी का रूपेन्द्र निषाद द्वारा प्रार्थियां की नाबालिग पुत्री को बेईज्जत करने की नियत से घर अंदर घुसकर प्रार्थियां की नाबालिग पुत्री का हाथ बांह पकड कर छेडछाड किया है कि लिखित आवेदन पर से आरोपी रूपेन्द्र निषाद के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 452 ,354 भादवि पाक्सो एक्ट की धारा 8 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रूपेन्द्र निषाद पिता तुकाराम निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन देवरी थाना कोमाखान जिला महासमुंद को उसके निवास स्थान में जाकर पता किया, पता नही चला। आरोपी रूपेन्द्र निषाद को लगातार सरगहमी से पतासाजी की जा रही थी किन्तु कहीं पता नही चला रहा था। जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी रूपेन्द्र निषाद रायपुर चला गया है। थाना बागबाहरा से टीम बनाकर रायपुर रवाना किया गया। जहां जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी रूपेन्द्र निषाद रायपुर महादेव घाट में महामाया ब्रिक्स ईंट भट्टा में काम कर रहा है जहां थाना बागबाहरा पुलिस टीम दबिश देकर आरोपी रूपेन्द्र निषाद को हिरासत में लेकर सुरक्षार्थ थाना बागबाहरा लाये। आरोपी रूपेन्द्र निषाद पिता तुकाराम निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन देवरी थाना कोमाखान जिला महासमुंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी आज दिनांक 22/08/2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी बागबाहरा श्री महेश साहू, प्रधान आरक्षक मोहन कुर्रे, विक्रांत पाण्डेय, आरक्षक शैलेन्द्र सिरमौर, लालूराम ध्रुर्वे, का विशेष योगदान रहा।
हेमसागर यादव जी की खबर