बेरोजगारी भत्ता योजना : मुख्यमंत्री ने की पाँचवीं किस्त के रूप में 34.55 करोड़ रुपए से अधिक राशि 1.29 लाख हितग्राहियों के खाते में की अंतरित
बेमेतरा ज़िले में 4641 इस योजना का लाभ पात्र युवाओं के खाते में अब तक 4 करोड़ 96 लाख 97 हज़ार 500 सौ रुपये की राशि अंतरित की गयी।
मेघू राणा बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पाँचवी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 29 हजार 886 हितग्राहियों को 34 करोड़ 55 लाख 65 हज़ार रूपए की राशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की।
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून,जुलाई और अगस्त माह की पाँच किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 146 करोड़ 97 लाख 95 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
वही बेमेतरा ज़िले की बात करें तो ज़िले के 4641 शिक्षित पात्र बेरोज़गार के खाते में माह अप्रैल से अगस्त तक पाँच माह में 4 करोड़ 96 लाख 97 हज़ार 500 सौ रुपये की राशि संबंधित के बैंक खातों में आयी आयी है। ज़िलेमें अगस्त माह की बात करे तो 168 आवेदन पात्र पाए गये इनके खाते में 4 लाख 20 हज़ार रुपये आये। बेमेतरा ज़िले में आज सिर्फ़ माह अगस्त में 4641 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 16 लाख 25 हज़ार रुपये अंतरित हुए।
डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशीए सहायक संचालक ज़िला कौशल विकास प्राधिकरण सहित बेरोज़गारी भत्ता पत्र युवा, लाइवलीहुड से कौशल प्रशिक्षण ले रहे युवा और प्रशिक्षण उपरांत प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी कर रहे युवा ज़िला कलेक्ट्रेट बेमेतरा से वर्चुअल जुड़े।