थाना बसना पुलिस की कार्यवाही दो अलग अलग प्रकरण में कुल 45 लीटर महुआ शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

थाना बसना पुलिस की कार्यवाही दो अलग अलग प्रकरण में कुल 45 लीटर महुआ शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

थाना बसना पुलिस की कार्यवाही दो अलग अलग प्रकरण में कुल 45 लीटर महुआ शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

थाना बसना पुलिस की कार्यवाही दो अलग अलग प्रकरण में कुल 45 लीटर महुआ शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में दिनाँक 29/08/2023 को मुखबिर सूचना पर घटना स्थल आरोपी के घर के पीछे खाली मैदान से आरोपी गौतम बरिहा पिता सियासिंग बरिहा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 04 गणेशपुर थाना बसना जिला महासमुद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 20 लीटर एवं एक सफेद रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर कुल, जुमला 25 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 5000 रूपये एवं आरोपी दुबेश सेठ पिता देवराज सेठ उम्र 24 साल निवासी गणेशपुर थाना बसना जिला महासमुद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी 15 लीटर एवं एक पीला रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर कुल, जुमला 20 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 4000 रूपये को जप्त किया जाकर पृथक पृथक दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 455/2023 एवं 456/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

गिरफ्तार आरोपियो का नाम

01 गौतम बरिहा पिता सियासिंग बरिहा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 04 गणेशपुर थाना बसना जिला महासमुद छ0ग0

02 दुबेश सेठ पिता देवराज सेठ उम्र 24 साल निवासी गणेशपुर थाना बसना जिला महासमुद छ0ग0

जप्त संपत्ती- 01 एक सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 20 लीटर एवं एक सफेद रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर कुल, जुमला 25 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 5000 रूपये एवं 

02 एक सफेद रंग के 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी 15 लीटर एवं एक पीला रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर कुल, जुमला 20 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 4000 रूपये

संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, प्रआर महेन्द्र पटेल, मप्रआर चंचल बंसवार, आरक्षक नरेश बरिहा, संजय सोनी, सुनील चन्द्रवंशी, उमेश साहू मआर प्रेमलता नाग एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया।

हेमसागर यादव जी कि ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3