स्टार नाईट म्युज़िकल्स भिलाई के संचालक टी. विशाल जो कि छत्तीसगढ़ में वाईस ऑफ़ कुमार सानू के नाम से परिचित हैं, राजा जैन, ऋषि कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा दिनाँक : 26-08-2023 को एस. एन. जी. स्कूल ऑडिटोरियम, भिलाई में महान संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण नाईट का सफल आयोजन
गायक - गायिकाओं में टी. विशाल, पी. टी. उल्लास, देवव्रत रॉय, शाहिद खान, बी. सुग्रीव राव, श्रीनिवास, जय कुमार, कंचन, जान्हवी, वीणा, आरती, यास्मीन, माधुरी एवं संस्कृति ने सुरों का समां बांधा। मंच संचालन अपने लाजवाब अंदाज़ में अवतार सिंह (बंटी) ने किया। वादक कलाकार डॉल्फिन म्युज़िकल्स (यदु) भिलाई के थे एवं ध्वनि संचालन मिलेंद्र सिंह (मीलू) का था।
विशिष्ठ अतिथिगण विधायक श्री देवेन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, नई दुनियाँ के सम्पादक श्री टी. सूर्या राव एवं वरिष्ठ कलाकार भी वहाँ पर उपस्थित थे।
विधायक श्री देवेन्द्र यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने भी अपने गीतों से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि एवं समस्त कलाकरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। -
स्टार नाईट म्युज़िकल्स भिलाई के संचालक टी. विशाल ने इस गीतों से भरी शाम को सफल बनाने का श्रेय राजा जैन, ऋषि कुमार, बी. सुग्रीव राव, पी. टी. उल्लास, छगन साहू, प्रशांत क्षीरसागर (समाज सेवक), गणेश गायिकी, रानी नंदिनी, समस्त गायन वादन के कलाकारों, समस्त दर्शकों, समस्त प्रायोजकों एवं पुलिस प्रशासन को दिया है।