बालोद। दिनांक 08/08/2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पात्र छात्राओं के पालक गण तथा ग्राम पंचायत घीना के सरपंच बिंदु तारम तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र निषाद, लगन सिंह तारम, डालचंद जैन, निर्मला तारम सदस्य एवं संस्था प्राचार्य एम. एल. ठाकुर तथा सरस्वती सायकल योजना के प्रभारी प्रियंका ठाकुर व्याख्याता साथ में विद्यालय के अन्य शिक्षक / शिक्षिका उपस्थित रहे।
विद्यालय के पात्र छात्राओ के संख्या 38 थी। सभी छात्राओ को सायकल का वितरण किया गया, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।