तिल्दा-सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा के वर्ष 2020 के छात्र केशव कुमार का नीट में चयन
नेवरा- तिल्दा-सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा के वर्ष 2020 के छात्र केशव कुमार का चयन नीट में हुआ है। प्राचार्य श्री वासुदेव साहू ने छात्र केशव कुमार की जानकारी देते हुए बताया कि केशव कुमार ने नीट के एग्जाम में 720 में से 571 अंक प्राप्त किया। ऑल इंडिया रैंक 47904 आया। जिसमें केशव ने केमिस्ट्री में 96 फिजिक्स में 97 और बायो में 97% अंक प्राप्त किया। उन्होंने नीट की कोचिंग 1 वर्ष और सेल्फ स्टडी किया। केशव बिलाड़ी निवासी श्री शिव वर्मा एवं राधाबाई के पुत्र हैं।
केशव कुमार ने विद्यालय ,अपने माता-पिता व ग्राम का नाम गौरवान्वित किया है। केशव वर्मा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री वासुदेव साहू, विद्यालय समिति केअध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल, पूर्व व्यवस्थापक श्री दिलीप शर्मा समिति के सभी सदस्य गण, समस्त आचार्य एवं दीदीयों ने बधाई दी, व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।