बेरला के ग्राम पंचायत गुधेली में स्वीप कार्यक्रम वृद्धजन व एनये मतदाताओं का किया गया सम्मान

बेरला के ग्राम पंचायत गुधेली में स्वीप कार्यक्रम वृद्धजन व एनये मतदाताओं का किया गया सम्मान

बेरला के ग्राम पंचायत गुधेली में स्वीप कार्यक्रम वृद्धजन व एनये मतदाताओं का किया गया सम्मान

बेरला के ग्राम पंचायत गुधेली में स्वीप कार्यक्रम वृद्धजन व एनये मतदाताओं का किया गया सम्मान 


मेघू राणा बेमेतरा :- बेमेतरा ज़िले में हर जगह स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूलए कॉलेज के छात्र.छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीक़े से हाथों में रोचक स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।   
    
बेरला में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत गुधेली में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुधेली हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा विशाल रैली निकालकर की गई। वृद्धजन मतदाता,नये मतदाता और दिव्यांगजन मतदाताओं का सम्मान किया गया। 

  
बेरला महाविद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत की प्रस्तुति की गयी ।गुधेली एकडरका स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बिरला महाविद्यालय के सूट नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाजए विकेश यादव सर एगुधेली प्राचार्य ध्रुव सरए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी उइके, बीएलओ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3