ग्राम कोदवा में कोदवा- साजा मार्ग में नाली निर्माण अधूरे होने पर बारिश होने से घरों में घुस रहा पानी, ग्रामीणों ने पंचायत को लिखा आवेदन
बेमेतरा/कोदवा। ग्राम कोदवा में कोदवा- साजा मार्ग में नाली निर्माण अधूरे होने पर बारिश होने से घरों में घुस रहा पानी, ग्रामीणों ने पंचायत को लिखा आवेदन। आपको बतादें की जिले के बेरला विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोदवा के कोदवा- साजा रॉड में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि आधा अधूरा कार्य किया जा रहा है। रहवासियों ने विधायक से नाली का मांग किया था उन सब को ध्यान रखते हुए विधायक आशीष छाबडा ने नाली निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है।
परंतु ग्रामीणों ने ओमप्रकाश वैष्णव के घर से लेकर चिखला नाला तक और केदार साहू के साइकिल दुकान से लेकर चिखला नाला तक ले जाना था। लेकिन ठेकेदार के द्वारा ओमप्रकाश वैष्णव के घर से लेकर पप्पू प्रजापति के घर तक और एक तरफ केदार साहू के साइकिल दुकान से लेकर शंकर साहू के घर तक नाली निर्माण कार्य चल रही है। इन सब को ध्यान रखते हुए ग्रामीणों ने पंचायत को पत्र लिखे हैं। पत्र में पप्पू प्रजापति के घर से लेकर चिखला नाला तक और एक तरफ शंकर साहू के घर से लेकर चिखला नाला तक कच्ची नाली बनाने मांगते हैं मांग कीये है।