पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलगा में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मेघू राणा बेरला:- विकासखण्ड बेरला क्षेत्रांचल के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेलगा के बच्चों शिक्षकों व ग्रामीण जनों के सहयोग से विगत दिवस की भांति ग्राम के समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ग्राम भ्रमण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 बच्चे, शिक्षक एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को स्वस्थ मन से सही प्रतिनिधि का चुनाव करने शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बच्चों के माध्यम से नारे, चित्र, चार्ट स्लोगन आदि की सहायता से जागरूक करने का प्रयास किया। वही स्कूल के विद्यार्थियों के तीन-तीन कतार बना कर मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान पर जोर दिया। इसके अलावा मतदान करने का अधिकार व संदेश दिया गया। जिसमें स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के जागरूक किया गया। इस अवसर पर शाला प्रमुख, संकुल समन्वयक आनंदगाव किशोर सिन्हा, समाज सेवक पोषण निर्मलकर व किशोर सिन्हा के द्वारा संकुल के समस्त शालाओं मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली आयोजन किया गया।