राष्ट्रिय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की गौरवपूर्ण स्मृति को समर्पित: विधायक आशीष छाबड़ा
शा.उच्च.माध्य.विद्यालय कुसमी में किचन शेड निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा
मेघू राणा बेमेतरा:- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत कुसमी में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर स्व:ध्यानचंद की स्मृति में अयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस बालीबाल प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र में माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है, खेल से व्यक्तित्व में नेतृत्व, समर्पण, अनुशासन जैसे गुण विकसित होते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए मदद करते हैं,वहीं युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं,प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उभारने के लिए खेल विकास प्राधिकरण के गठन सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया गया है,स्थानीय खेल प्रतिभाओं को पहचानने, निखारने और उचित मंच देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई है, इससे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है,राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते है वह भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने 1928, 1932 और 1936 में भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए खेल दिवस उस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिनकी प्रतिभा ने भारत को अंतरराष्ट्रीय हॉकी फील्ड में अन्य देशों पर हावी होने में मदद की खेल के महत्व को चिह्नित करने और किसी के जीवन में खेल गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. उनकी जयंती पर महान शख्सियत को याद करते हैं, जिन्होंने सभी नागरिकों के लिए आदर्श प्रेरणा के रूप में काम किया. मेजर ध्यानचंद की विरासत लोगों को खेलों को करियर के रूप में अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती रहती है. हमारे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी है जिन्होंने,जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय, राष्ट्रिय स्तरीय सहित विभिन्न प्रतिस्प्रधाओ जीत दर्ज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्ही में से व्हालीबाल खिलाड़ी मधु ने राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तर में गोल्ड मेडल अर्जित किया साथ ही संजू साहू राष्ट्रीय स्तर, सतीश कुमार निर्मलकर ड्राप रोल खिलाड़ी एक राष्ट्रिय स्तर में 04 गोल्ड मेडल अर्जित सहित विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल जीता, हेमंत कुमार साहू व्हालीबाल खिलाड़ी में राष्टीय स्तर में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया इन सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रतिभावान खिलाड़ियों का विधायक आशीष छाबड़ा ने मेडल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया
इस संतोष साहू सरपंच, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मनोज शर्मा सभापति, शुभम वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, रामाकांत साहू, उमाशकर साहू, मनहरन साहू,परेटन साहू,बाबूलाल साहू,दुर्गाराम साहू,बलवंत साहू, तीक्ष्ण साहू,यशवंत साहू,नागेस्वर तिवारी जिला खेल अधिकारी,मनोज बक्शी DSO,बलवंत साहू,अजय शर्मा व्यायाम शिक्षा, भूपेन्द्र वैष्णव व्यायाम शिक्षक,तुलसी साहू व्यायाम शिक्षक, उस्मान बेग मुरझा, एस एस ठाकुर प्राचार्य, एस पी कोसले,खेमराज साहू, रामनद साहू, प्रकाश टंडन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित खिलाड़िगण उपस्थित रहे।
,