कांग्रेस शासन काल मे छत्तीसगढ़ का विकास थम गया: विजय बघेल

कांग्रेस शासन काल मे छत्तीसगढ़ का विकास थम गया: विजय बघेल

कांग्रेस शासन काल मे छत्तीसगढ़ का विकास थम गया: विजय बघेल

कांग्रेस शासन काल मे छत्तीसगढ़ का विकास थम गया: विजय बघेल 


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आवाहन पर जन समस्या को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी के नेतृत्व में गौठान नया बस स्टैंड के सामने से किया गया सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के विधायक ही अपने मुखिया को खुला हुआ सांड कहते हों पता नहीं कैसी कैसी सोच रखते हैं ऐसे ही खुलें हुऐं सांड को नकेल कसने और कटघरे में खड़ा करने का वक्त आ गया है पांच साल की सत्ता क्या मिलीं छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लुट कर दिल्ली के मुखिया को पहुंचाने का काम किसी ने किया है तो वह यहां के मुख्यमंत्री ने किया है जिसके भरोसे कांग्रेस पार्टी चल रही है और कांग्रेस पार्टी कहती हैं भुपेश है तो भरोसा है ताकि छत्तीसगढ़ की एटीएम कार्ड बरक़रार रहे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और कांग्रेस के ही विधायक अमर जीत सिंह के कहते है अपने मुखिया को खुला हुआ सांड को अब पाटन में ही बांध कर रखना है छत्तीसगढ़ में भारी भ्रष्टाचार करके कम्पोस्ट खाद बोल कर धुरा राखड माटी के बोरी को प्रति एकड़ में तीन बोरी एक बोरी का दाम तीन सौ रुपए तीन बोरी नौ सौ रुपए में बहुत दादा गीरी कर के मुख्यमंत्री के अधिकारीयों ने किसानों को चमकाया धमकाया था तुम को लेना ही पड़ेगा नहीं लोगों तो पोटाश युरिया नहीं दिए जायेगा और बिना गाय पाले हुए लोगों से दो रुपए किलो में गोबर गोमूत्र खरीदें है 

छत्तीसगढ़ की जनता को बेवकुप समझें हों अब तक तो बिहार राज्य में तो चारा घोटाला हुआ करता था छत्तीसगढ़ में गोबर गोमूत्र का भी घोटाला हों गया है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात अब सीध हों रही है जब इतने ही इमानदार हों तो डर कैसा अब ईडी के छापों से डर कैसा अब तो ऐसा लगता है कि सपने में भी विजय विजय की आवाज गूंजने लगी हों काणो में ऐसा लगता है तभी तो कहने लगे हों की पाटन में विजय बघेल नहीं बल्कि ईडी व आईटी लड़ेंगे चुनाव छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार घोटाले से मुक्त करने पाटन की जनता अब निकल चुकी है ।

इस बार कांग्रेस सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।इस अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र भाजपा के प्रभारी सच्चिदानंद उपासने दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री मती हर्षा चंद्राकर जी लोकमणी चंद्राकार उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष ,लालेश्वर साहु दक्षिण मंडल अध्यक्ष ,खेमलाल साहु मध्य मंडल अध्यक्ष, राजु निषाद कुम्हारी मंडल, पोषुराम निर्मलकर, होरीलाल देवांगन,राजा पाठक, श्रीमती दिव्या कलीहारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3