लोहारा में निकली आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा
आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में लड़ेगी चुनाव,इस बार बदलाव के लिए तैयार है छत्तीसगढ़ - चोवेंद्र साहू "आप" जिलाध्यक्ष
तीसरे विकल्प बनेगा छत्तीसगढ़ की ताकत,अब है परिवर्तन की बारी - विनय गुप्ता "आप" जिला सचिव
बालोद (डौंडी लोहारा) - आम आदमी पार्टी ने आज डौंडीलोहारा विधानसभा में पार्टी के प्रदेश,जिला व विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डौंडी लोहारा नगर पंचायत में बदलाव यात्रा निकाली गई। बदलाव यात्रा में विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं,प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू ने कहा की आम आदमी पार्टी इस बार छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा में मजबूती के साथ चुनाव लडेगी,साथ ही छत्तीसगढ़ इस बार परिवर्तन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है,भाजपा और कांग्रेस के कुशासन से आम जन परेशान हो चुके है,इसलिए इस बार बदलाव जरूर होगा,अब भाजपा और कांग्रेस के कुशासन से परेशान आम जन छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लायेंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
आम आदमी पार्टी जिला सचिव विनय गुप्ता ने कहा की जनता शिक्षा स्वास्थ बिजली पानी रोजगार सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए आज भी तरस रही है,जिसको लेकर जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है,छत्तीसगढ़ की जनता तीसरे विकल्प को मजबूत बनाएगी और छत्तीसगढ़ में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार जरूर बनेगी।
बदलाव यात्रा में शिरकत करने विशेष रूप से आम आदमी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ से सचिव मेहर सिंह वट्टी , कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी , कांकेर लोकसभा सचिव दीपक आरदे , बालोद जिला अध्यक्ष चोवेंद्र साहू , बालोद जिला सचिव विनय गुप्ता, लक्ष्मण सोनवानी , ईश्वर ठाकुर , रामचंद्र राते,राजेंद्र गावरे, कांता गरीया, किरण साहू, रोहित साहू , रमन कुमार साहू , संत राम यादव, उमेश देशमुख ,उमाकांत साहू,सुखित नायक,बिसेशर सिन्हा,सकेत डोगरे व अन्य क्रांतिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।