तिल्दा ब्लाक के ग्राम तरपोंगी में रोका छेका अभियान को ठेंगा
तिल्दा ब्लाक के ग्राम तरपोंगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुआ घुरवा और बाङी को लेकर कई वादे धरातल में निष्फल साबित होता दिख रहा है। गौठान का पता नही गौवंश रोड में नजर आते है।
उसी प्रकार ऐसा ही नजारा ग्राम तरपोंगी में गौवंशो को जिस जगह पर रखा गया है ना तो उसके खाने के लिए चारा है ना पीने के लिए पानी और तो और कीचङ से लथपथ गाय दुखद स्थिति में है। जहां पर उसके बैठने तक की व्यवस्था नही है।