Balod: शिव महापुराण सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा, महापुराण कथा निर्विघ्न रुप से संपन्न हो जाए, इसके लिए नपाध्यक्ष ने की पहल
सीहोर वाले पंडित जी के नाम से प्रख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा जुंगेरा (बालोद) में 25 अगस्त से शुरू होने वाली है। इस कथा को सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति भोजन, पानी व अन्य प्रमुख व्यवस्थाएं करने में जुटी है।
पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा निर्विघ्न रुप से संपन्न हो जाए, इसके लिए बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा भी पुरजोर तैयारियों में जुटे है। यही कारण है कि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को लेकर निकाय के अफसर और स्टाफ की बैठक की।
जिला मुख्यालय में कलश यात्रा के दौरान वाहन पार्किंग, नो व्हीकल जोन, पालिका टीम की तैनाती, शुद्ध पेयजल, शहर भर के सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई सहित विभिन्न स्थल पर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के उपस्थित रहने जैसा प्लान तैयार किया है, जिससे श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।