बारादावन में पंच और सरपंच के बीच चल रहे विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, मामला पहुंचा थाना
बरमकेला: - सारंगढ़ जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बारदावन मे पंच और सरपंच के बीच चल रहे विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विवादों के कारण पंचायत मे विकास कार्य थम गए हैं ग्रामीण जनता पंचायत प्रतिनिधियों कि कार्यशैली से काफ़ी आक्रोश हैं अब ग्राम पंचायत कि विवाद थाना पहुँच चुकी है।
आपको बतादे कि जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत बारदावन विवाद को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रहता है यही वजह है कि पंचो ने सास को अविस्वास प्रस्ताव कर सरपंच पद से तो हटा दिया, पर तीन महीने बाद पुनः उप चुनाव होने पर बहु को ग्रामीणों ने बना दिया सरपंच, अब सरपंच ममता मालाकार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पंच लोग अनावश्यक विवाद खड़ा कर विकास कार्य मे बाधा उत्पन्न कर रहे हैं,महिला पंच मीटिंग नहीं आते उनके पति आते हैं जो कि नियम विरुद्ध है,अब आश्रित ग्राम डोंगीपानी मे आंगनबाडी भवन निर्माण करने से पंचो ने मना कर रहे हैं जिससे विवाद बढ़ने पर मामला थाना तक पहुँच गई है।