शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, नये मतदाताओं को कराया गया EVM मशीन से मतदान का अभ्यास
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में भारत निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान की दिशा में स्वीप प्लान एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 29.08.2023 एवं 22.08.2023 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे विद्यार्थी जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, उन्हे भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के बेबसाइट http://www.govtcollegegunderdehi.in/ में भी जाकर Voter Portal पर क्लिक कर फार्म 6 ऑनलाईन माध्यम से भरा जा सकता है । लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु ऑफलाईन माध्यम से फार्म 6 भराया गया। नये मतदाताओं को EVM मशीन के माध्यम से मतदान कराने का अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण के लिए श्री संजय शुक्ला, मास्टर ट्रेनर, गुण्डरदेही के नेतृत्व में निर्वाचन कार्यालय से टीम का आगमन महाविद्यालय में हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम, समस्त प्राध्यापक गण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।