ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द को आदेश ग्राम एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया
विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त 2023को CG महासमुंद जिला बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द आदिवासी विकास एवं जिला प्रशासन महासमुंद समस्त ग्राम वासियों के अज्जवल भविष्य एवं चहुंमुखी विकास की कामना करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुंद एवं जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाणित एवं प्रशस्ति पत्र ग्राम वासियों को दिया गया ।
आदिवासियों के ए गांव चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है हरी-भरी जंगलों के बीच में बसा हुआ यह आदिवासियों का 1 गांव ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द जहां बरसों से निवास करते हैं बहुमूल्य आदिवासी परिवार इन परिवार को सरकार एवं शासन के मनुष्य अनुसार वन अधिनियम के तहत आदेश ग्राम एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया।।
हेमसागर यादव जी की ख़बर