जिला स्तरीय तुलसीदास जन्म महा महोत्सव 27 को सल्धा में
बेमेतरा: जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वावधान में बैठक सपाद लक्ष्येश्वर धाम सल्धा में संपन्न हुआ जिसमें जिला स्तरीय संत गोस्वामी तुलसीदास जन्म महा महोत्सव एकदिवसीय कार्यक्रम सपाद लक्ष्येश्वर धाम सल्धा में रविवार 27 अगस्त 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें बेमेतरा जिला के समस्त मानस मंडली एवं छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त मानस मंडली इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया व इस महा महोत्सव में ब्रह्मचारी स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी कर कमलों द्वारा सभी मानस मंडलियों को आशीर्वाद प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में सपाद लक्ष्येश्वर धाम के पीठाधीश्वर ब्रह्मचारी स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला मानस संघ के संरक्षक राजकुमार ताम्रकार, डां. ईश्वर सिन्हा,जिला अध्यक्ष अनिल रजक, सलाहकार देवलाल सिन्हा बेरला ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम कुमार साहू , बेमेतरा ब्लॉक अध्यक्ष देवराम साहू पार्षद, साजा ब्लॉक अध्यक्ष भरत साहू, उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान, तोरण पटेल, नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेश साहू सहित अनेक लोग सम्मिलित थे। कार्यक्रम के तैयारी बैठक 12 अगस्त दोपहर 3 बजे सिन्हा धर्मशाला बेरला में रखा गया है।