डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर रक्षाबंधन के लिए फिर शुरू नॉन इंटरलॉकिंग ट्रेन
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर रक्षाबंधन के दौरान रद्द की गई ट्रेनों को पर्व के दौरान चार दिनों के लिए शुरू किया जायेगा।ट्रेनें रद्द होने पर पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुनः परिचालन शुरू करने का आग्रह किया था।उन्होंने बताया था कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आने को है,इस बीच एनवक्त पर रेलवे ने नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू कर दिया है,इस एनआई की वजह से कई गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं,ऐसी हालत में यात्रियों को खासतौर पर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ता है,ऐसी हालत में एनआई का काम टाला भी जा सकता है।जिसपर रेलवे ने तत्काल नॉन इंटरलाकिंग कार्य,अन्य सुरक्षा से जुड़े कार्य के लिए निलंबित किये गए ट्रेनों में से सात ट्रेनों को दुबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।ट्रेनों को रक्षाबन्धन पर्व के दौरान चार दिनों के लिए शुरू किया जायेगा।