शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना में नवप्रवेशित स्वयं सेवको का किया स्वागत
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सत्र 2023 के नवप्रवेशित 100 स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुषोत्तम भुआर्य व मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सहायक अध्यापक प्रदीप खरे जी रहे तथा उनके द्वारा स्वयंसेवकों को महाविद्यालय में अभी तक के राष्ट्रीय सेवा योजना से मिले उपलब्धियां से अवगत कराया गया
व महाविद्यालय का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लेने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू (राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023कर्नाटक ) वरिष्ठ स्वयंसेविका चिकलेश्वरी आमदो (प्रीआरडीसी आगरा) निर्णय स्वयं सेवकों के बीच में अपना अनुभव दीया वह नए स्वयंसेवकों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही वह मंच है जहां हम अपने व्यक्तित्व का विकास तथा निर्माण करते हैं।
महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने नए स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के उद्देश्य तथा लक्ष्य से अवगत करवाया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के उद्देश्य को पालन करने को कहा। कार्यक्रम में मनीषा राणा दीपेश मनोज हितेश आकांक्षा हरीश गीतांजलि प्रीतम ,अर्पणा राजपूत, हिमा गांवरे, धीरज दास , वेनुका कलिहारी व राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे। व सम्पूर्ण कार्यक्रम डॉ लीना साहू जिला संगठक बालोद के मार्ग दर्शन में किया गया।