ग्राम ललपुरियापारा में तालाब किनारे वृक्षारोपण किया गया
अब मानसून सक्रिय हो गया है इसे देख पर्यावरण प्रेमी सक्रिय हो गए हैं और वृक्षारोपण कर रहे हैं तो आज ग्राम पंचायत बोकरामुडा कला के ललपुरियापारा जामगांव में सरपंच तुकनंदन सिन्हा और पुरुषोत्तम साहू के मार्गदर्शन में तालाब किनारे 101 फल फूल का पौधा लगाया गया जिसमें कटहल आम जाम मंदार कनेरफुल पिंपल बरगद आंवला छिता बेल बोहार जैसे फल फूल का पौधा 101 लगाया गया जिसमें उपस्थित रहे पुरुषोत्तम साहू, तुलाराम ध्रुव, मालिक राम ठाकुर, यशवंत साहू ,एवन साहु, मोहन यादव ,प्रेमलाल साहु, संतोष ध्रुव, मनोज दीवान, चंदेश्वर साहू ,किशन दीवान, देवेन्द्र ठाकुर, रोशन ठाकुर , और समस्त ग्राम वासी ललपुरियापारा जामगांव उपस्थित होकर वृक्षारोपण कर वृक्ष को सहेजने के लिए लिया संकल्प।
हेमसागर यादव जी की ख़बर