5 अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रहा सबसे बड़ा आयोजन लाइव होंगे मशहूर गायक stebin ben
रायपुर- छत्तीसगढ़ में मित्र दिवस पर रायपुर में बहुत बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमे भारत के मशहूर गायक stebin ben अपने आवाज से रायपुर को तृप्त करेंगे | यह कार्यक्रम Silverfox India द्वारा आयोजित किया जा रहा है स्थान इनडोर स्टेडियम रायपुर में शाम 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है | stebin ben गायक बहुत से बॉलीवुड पिचर में अपनी आवाज़ दी है | stebin ben की 80 प्रतिशत टिकट बुक हो चुकी है बहुत तेजी से बिक रही है शो की टिकट | शो की टिकट paytm व bookmyshow उपलब्ध है |