आईड्रॉप की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की मांग

आईड्रॉप की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की मांग

आईड्रॉप की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की मांग

आईड्रॉप की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की मांग


दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कंजेक्टिवाइटिस में उपयोगी आईड्रॉप की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने एवं इसकी मेडिकलों में उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि दुर्ग में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ते ही मेडिकल स्टोर्स में इसका साइड इफेक्ट नजर आने लगा है।मेडिकल स्टोरों पर आईड्रॉप की मांग में भारी तेजी आ गई है।जिसकी वजह से दस रुपये में मिलने वाला जेनेरिक ड्रॉप तीस की कीमत में मिल रहा है।जिनकी होलसेल कीमत मात्र आठ से नौ रुपये है।दस से पंद्रह रुपए के आई ड्रॉप बाजार से गायब हो चुके हैं।कंजंक्टिवाइटिस की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि इससे बचाव के लिए लोगों को सौ रुपए से ज्यादा की आई ड्रॉप खरीदनी पड़ रही है।सिप्लाक्स,मॉक्सी प्लाक्सीन जैसी कम कीमत वाली आई ड्रॉप की शार्टेज हो चुकी है और लोगों को महंगी दवाईयां मजबूरी में खरीदनी पड़ रही हैं।इसलिए पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर से आईड्रॉप की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने एवं उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग किया है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3