जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आता जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की दिल की धड़कने होती जा रही तेज

जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आता जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की दिल की धड़कने होती जा रही तेज

जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आता जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की दिल की धड़कने होती जा रही तेज

जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आता जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की दिल की धड़कने होती जा रही तेज

तिल्दा-नेवरा: जैसे-जैसे चुनाव नजदिक आता जा रहा है, भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की दिल की धड़कने तेज होती जा रही है, दावेदारों के समर्थक रोज नए नए समीकरण निकाल कर दावेदारी सबसे मजबूत बताने से लेकर टिकट पक्की होने तक का दवा कर रहे है, वही कुछ तो पार्टी से इशारा होने की बात कर बैनर पोस्टर की भर मार लगा दिये है।

कयासों के इस दौर में दावेदार और समर्थक अफवाहों के बाजार को रोजाना चौक-चौराहो पर चर्चा का माहौल बना देते है, लेकिन सुबह की बनी अफवाहों की हवा शाम तक निकल जाती है, और अगले दिन फिर कोई शिगुफा छोड़ दिया जाता हैं। यही नहीं रोजाना पार्टी नेताओं के पीछे समर्थकों के साथ अब दैनिक वेतन वालों का कार्यकर्ता समूह बनाकर छोड़ दिया जाता है, जो घूमते फिरते दावेदारों की महिमा मंडित कर नेताओं को सुनाते है।

सर्वे रिपोर्ट के अलावा विधानसभा में भेजे गये पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को भी महत्व दिया जायेगा, भाजपा में पार्टी सर्वे रिपोर्ट के बाद विधानसभा क्षेत्र की जमीनी हकीकत और कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने का काम विधानसभा कोर कमेटी को भी समझना चाह रही है, सर्वे रिपोर्ट से कार्यकर्ताओं की नाराजगी प्रदेश भर मे दिख रही थी, कार्यकर्ताओं का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट क्षेत्र जमीनी हकीकत से अलग है। 

जानकारी अनुसार गत दिनों बलौदाबाजार में हुई भाजपा विधानसभा की कोर कमेटी में भाजपा अधिकृत उम्मीदवारी को लेकर सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी, जिसमें टिकट वितरण में कम से कम 15 साल की वरिष्ठता रखने की मांग की गयी है। कयास ये लगायें जा रहे है कि भाजपा बलौदाबाजार में चौकाने वाला नाम घोषित कर सकती हैं।

बलौदाबाजार में भाजपा से टिकट के दावेदारों में लक्ष्मी वर्मा, डॉ. के.के. साहू, दीपक शर्मा के नाम की चर्चा जोरो पर है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा की लगातार सक्रियता उनकी उपस्थिति दर्शा रहा है, महिला होने का लाभ उन्हे मिल सकता है। डॉ. के.के. साहू का नाम पिछले विधानसभा चुनाव में भी मजबूती के साथ चर्चा में था, वही जनहित कार्यों को लेकर चर्चा में रहने वाले दीपक शर्मा भी हैं जो तिल्दा-नेवरा से है जिन्होने मजबूती के साथ पार्टी में अपनी बात रखी है। 

वही तिल्दा नेवरा क्षेत्र से कांग्रेस की नेता पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा का भी नाम जोर शोर से हावी है, विगत साल भर से अधिक समय से क्षेत्र के कार्यक्रमों तेज सक्रिय है। चुनावी सर्वे में उनका नाम टॉप पर बताया जा रहा है, साथ ही कांग्रेस में बलौदा बाजार से जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में छाया वर्मा का नाम प्रमुख है,साथ ही पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी का नाम भी लिया जा रहा है। साथ ही जनक राम वर्मा का भी नाम लिया जा रहा है।

एक ओर भाजपा कांग्रेस से अलग कुछ दलों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जोकि वेट एंड वॉच की स्थिति में है, क्योकि पुरी संभावना है कि पूर्व की तरह दोनों राष्ट्रीय दल अपना उम्मीदवार बलौदाबाजार क्षेत्र से उतारे, उन परिस्थितियों में सर्वाधिक मतदाताओं वाला तिल्दा-नेवरा खाली रह जायेगा, ऐसे में नये समीकरणों का बनना निश्चित है, जिसमें तिल्दा-नेवरा की ओर से स्वतंत्र उम्मीदवार की भी चर्चा जोरो पर है, जिसपर सहमति सामूहिक होने की बात कही जा रही है। बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में तिल्दा नेवरा का सबसे बड़ा योगदान रहेगा।


श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3