शिवनाथ बन गया "सुसाइड पॉइंट" प्रशासन मौन: डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से शिवनाथ नदी में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को रोकने गंभीरता से कार्ययोजना तैयार करने का आग्रह किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि शिवनाथ नदी अब पर्यटन स्थल की जगह सुसाइड पॉइंट में तब्दील होता जा रहा है।एक हफ्ते के भीतर शिवनाथ नदी में दर्जन भर लोग आत्महत्या कर चुके हैं। जिला प्रशासन इस पर पूरी तरह मौन है जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। इस समस्या के समाधान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही स्थायी निराकरण के लिए योजना की जरूरत है लेकिन दुर्ग नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है।सुरक्षा के लिये पुल पर गार्ड तैनात किये गये थे परंतु इसका कोई सार्थक परिणाम नजर नहीं आ रहा है। इसलिए पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि शिवनाथ नदी में सुरक्षा व्यवस्था बनाने कार्ययोजना तैयार कर तत्काल सख्त कदम उठाया जाए ताकि वक्त रहते लोगों की जानें बचाई जा सके।