रोज़गार मेले में 303 युवाओं को प्रतिष्ठानों में मिली नौकरी
2217 युवाओं को स्वयं का स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए 81.47 करोड़ ऋण स्वीकृत
अमन ताम्रकार,बेमेतरा। आज जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा में वृहद रोजगार मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में 18 प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हुए । जिसमें में 303 युवाओं को नौकरी मिली। 2217 युवाओं को स्वयं का स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए 81 करोड़ 47 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। वही अंत्यावसायी विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को 10000 रु. की अनुदान राशि प्रदान की गयी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर रोज़गार मेले का शुभारंभ किया। श्रीमती मंडावी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपके लिए रोज़गार के अवसर ले कर आया है।आपकी मेहनत और हुनर के मुताबिक़ यहाँ आयी कम्पनियों में नौकरी मिलेगी। जो लोग स्वयं का स्वरोज़गार स्थापित करना चाहते है उन्हें ऋण भी मिलेगा। विभिन्न कंपनी में चयनित लोगों को और स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री रोशन लाल ने कहा कि कलेक्टर की पहल पर इतना बड़ा रोज़गार मेले का आयोजन किया।बारिश के बावजूद कम्पनियां आयी और युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने आये। उन्होंने आयी कम्पनियों और रोज़गार एवं स्वरोज़गार हेतु स्वीकृत प्रकरणों की जानकारी दी।उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन, जिला रोजगारए मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यवसायी प्रवीण कुमार लाटा,लीड बैंक मैनेजर संतोष आयाम,महाप्रबंधक ज़िला उद्योग विभाग कपिल कुशवाहा, प्राचार्य पॉलिटेक्निक किरण कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियां उपस्थित थी।