तिल्दा नेवरा : पुरषोतम एंड ब्रदर्स मे हुआ निशुल्क मिट्टी परीक्षण का आयोजन
साइटोलाइफ एग्रीटेक प्रालि, मुंबई द्वारा किसानों को उन्नतिशील व लाभकर फसल उत्पादन के गुण बताने के साथ-साथ कृषि - परीक्षण के कैंप लगाकर मिट्टी के प्रमुख कारकों की जांच सतत की जा रही है।
साइटोलाइफ के इस पुनीत कार्य में स्थानीय डिस्ट्रिब्यूटर भी सक्रिय भागीदारी निभाकर अपने अधिकतम किसानों को परीक्षण करवाकर लाभान्वित करना चाह रहें है। तारीख 22 अगस्त 2023 को पुरुषोत्तम & ब्रदर्स खरोरा के काउन्टर में 35 प्रगतिशील कृषकों ने साइटोलाइफ की निः शुल्क मिट्टी परीक्षण कैंप का फायदा लिया और अपने मिट्टी के नमूनों की स्वरित जांच कराकर रिपोर्ट भी साथ प्राप्त कर पाएं महत्त्वपूर्ण यह है की मिट्टी के सात प्रमुख उपज को प्रभावित करने वाले कारकों की त्वरित जांच रिपोर्ट और उस रिपोर्ट को कृषि स्नातकोत्तर की पढ़ाई किये साइटोलाइफ के अधिकारी गण उन किसानों को विस्तार से समझाकर उसके समाधान के तरीके से भिन करवाते हैं जो सभी किसानों को बहुत अच्छा प्रतीत होता है !कई किसानों की मिट्टी में EC का स्तर काफी ज्यादा और ऑर्गनीक कार्बन काफी कम पाया गया,
उससे किसानों ने स्वयं ही परेशानी बताया की अब खाद चाहे जितना बढ़ाए परंतु उत्पादन नहीं बढ़ रहा है, मिट्टी में जल धरण क्षमता काफी कम हो गई है: फलतः डाले गए रासायनिक उर्वरक के तत्व मिट्टी में ही पड़े रह जाते हैं और प्रमुख कारक EC PH और ऑर्गनीक कार्बन की स्थिति को बेकार करते हैं. अब उन्हें समझ और स्वीकार्य हो रहा है की मिट्टी में जैविक पदार्थों को बढ़ाना होगा लाभदायी बैक्टीरिया को लाना होगा !साइटोलाइफ का यह अनुपम प्रयास जो वास्तव में कृषि और कृषक हित में सराहनीय हैं, सभी कृषकों ने काफी तारीफ की और कंपनी के अत्यंत प्रभावकारी उत्पाद जैसे साइटोलाइजर माइओ कार्बन तथा बेक्टरीफौज के परिणाम अपने खेतों में भी देख रहे हैं और उपयोग कर अपनी मिट्टी की सेहत चंदिया करने के लिए कृत संकल्पित है।