बालोद, दल्लीराजहरा और भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन होंगे अब मॉडल रेलवे स्टेशन- सांसद मोहन मण्डावी
अमृत भारत के पहले चरण में बालोद, दल्लीराजहरा और भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कर मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जावेगा। इन रेलवे स्टेशनों के साथ छ.ग. में 32 तथा पूरे भारत में 1275 रेलवे स्टेशनों का भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को आधारशिला रखेंगे। कांकेर सांसद मोहन मण्डावी द्वारा निरंतर रेलवे विस्तार तथा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु अश्वनी वैष्णव रेलमंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर माँग किया जाता रहा है। पावस सत्र के दौरान भी सांसद मोहन मण्डावी रेलमंत्री से मिलकर गुण्डरदेही रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत के तहत मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग स्वीकृत हेतु मॉंग रखी गई है। सांसद कांकेर मोहन मण्डावी ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के लिए स्टेशन तक पहुँच मार्ग, वेटिंग हॉल, शौचालय एवं स्वच्छता सभी मूलभूत सुविधाएँ. लिफ्ट / एक्सेलेटर, मुक्त वाई फाई कियोस्क, यात्री सूचना प्रणाली इमारत में सुधार, विकलांगों के लिए सुविधाएँ गिट्टी रहित ट्रैक आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी । सांसद मोहन मण्डावी ने इस हेतु प्रधानमंत्री मोदी एवं रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया ।