विकास के वादे हैं अधूरे, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद केवल घोषणावीर हैं - अभिषेक शुक्ला

विकास के वादे हैं अधूरे, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद केवल घोषणावीर हैं - अभिषेक शुक्ला

विकास के वादे हैं अधूरे, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद केवल घोषणावीर हैं - अभिषेक शुक्ला

विकास के वादे हैं अधूरे, गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद केवल घोषणावीर हैं - अभिषेक शुक्ला

बेरोजगारों के साथ कांग्रेस ने किया है छल, रोजगार के लिए दर-दर भटक रहें युवा


गुण्डरदेही विधानसभा के खेरथा मण्डल के अंतर्गत ग्राम हथौद, मुुढ़िया, भीमकन्हार व मुड़खुसरा में पूर्व विधायक डाॅ. बालमुकुद देवांगन व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक शुक्ला ने घर-घर जनसंपर्क, संपर्क से समर्थन व किसान चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सभापति अभिषेक शुक्ला ने इस दौरान कांग्रेस सरकार व विधायक कुंवर सिंह निषाद को आड़े हाथों लिया और कहा कि विधायक कंुवर सिंह केवल घोषणावीर हैं चुनाव जीतने के लिए उन्होने हर गांव में बड़े-बड़े वादे तो किए लेकिन धरातल में कुछ भी नहीं है मुलभूत सुविधाएं ही पुरी नहीं हो रही है। 

ग्राम मुड़खसरा से भीमकन्हार की सड़क की दुर्दशा पर उन्होने कहा कि जब हमारी पहुंच मार्ग जर्जर हैं तो विकास की बात करना बेमानी होगी। उन्होने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, कई स्कूल जर्जर स्थिति में है, गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिससे युवा पीढ़ी व स्कूली बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। रोजगार पाने युवा दर-दर भटक रहे हैं और दुसरी तरफ नौकरी के नाम पर राज्य सरकार व्यापार कर रही है। ऐसी स्थिति में इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है। 

किसान चैपाल कार्यक्रम मंे पूर्व विधायक डाॅ बालमुकुन्द देवांगन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में काम करते हुए डीएपी की वास्तविक लागत लगभग 4200 रुपये प्रति बैग है इस पर 2850 रुपये की सब्सीडी दे रही है मार्केट में यह किसानों को 1350 रुपये के दाम पर उपलब्ध है। एनपीके यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश पर 1700 रुपये प्रति बैग सब्सीडी दी जा रही है। किसान एक बोरी यूरिया खरीदता है तो उसको 2733 रुपये की छूट मिल रही है और किसानों को 267 रू में यूरिया मिल रहा है। उन्होने धान खरीदी के विषय पर भी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही योगदान को बताया और किस तरह राज्य सरकार किसानों को भ्रमित कर वाहवाही बटोर रही है। 

कार्यक्रम में किसान मोर्चा अध्यक्ष चैतन्य निषाद, शक्तिकेन्द्र प्रभारी राधेश्याम देवांगन, श्यामसुन्दर देवांगन, सोमन ठाकुर, नरसिंह साहू, जयपाल ठाकुर, प्रताप देवांगन, गैनु विश्वकर्मा, रोमन साहू, विदेशी करभाल,ईश्वर भुआर्य,भोज साहू,रूपदास साहू, मूलचंद मेश्राम उपसरपंच पापरा, राजेन्द्र देशमुख, देवलाल ठाकुर, तामेश्वर साहू हिरामन साहू, उत्तम साहू, राजकुमार गोरे, भूखन भूआर्य, उत्तम निर्मलकर, रामगुलाल धनकर, धरम ठाकुर, भारत केराम, हेमंत गोरे, लुकेश फाफरे, दानसिग भूआर्य, योगिता साहू, दुलारी बाई, पार्वती बाई, सावित्री बाई, सोमबाई साहू, देवकी फाफरे, भुनेश्वरी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3