छत्तीसगढ़ चौहान (गाड़ा) समाज का बैठक बरमकेला के रेस्ट हाउस में हुआ संपन्न
बरमकेला:- आज छत्तीसगढ़ चौहान (गाड़ा) समाज का बैठक बरमकेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया था ,इस बैठक का संयोजक चौहान (गांडा) समाज के ब्लाक उपाध्यक्ष/ पार्षद बरमकेला के कमल चौहान के द्वारा किया गया । जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य अनु. जाति आयोग के पूर्व सदस्य पुनीत राम चौहान ने किया ;बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में सामाजिक एकता एवं राजनीतिक जागरूकता स्थापित करने के लिए किया गया था जिसमें समाज के युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूरे समाज को संबोधित करते हुए पुनीत राम चौहान ने कहा कि राजनीतिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सामाजिक एकता जरूरी है। जिसके लिए हमें निरंतर समाज के लोगों के बीच रहकर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से सामाजिक आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर उसके अनुरूप कार्य करना आवश्यक है तब कहीं हम समाज की मूल अवधारणा को स्थापित कर पाएंगे इसके लिए समाज के अन्यान्य क्षेत्र में समाज के लिए लोगों को बैठक में बुलाकर बैठक के माध्यम से अपनी सामाजिक अखंडता को बनाए रखना चाहिए
जिसमें मुख्य रूप से कार्तिक चौहान सुधीर चौहान ब्लॉक मीडिया प्रभारी परमानंद शिवप्रसाद चूड़ामणि कमलेश सुधीर किशोर भागीरथी मनोहर रामदयाल दुष्यंत राहुल रोशन सत कुमार सुभाष जागेश लोकनाथ केदार कमल लक्ष्मी चरण दुर्गा प्रसाद सत कुमार शिव प्रसाद हरिशंकर मनबोध परमानंद कमलेश समरू रविलाल अमन रोहित गोपाल चौहान गणेश यशवंत सुभाष प्रदीप अनिकेत पूर्वांचल राजेश निर्मल कुमार कार्तिक कमल रोहित रामलाल प्रमोद कुमार गणपत रतन सुखलाल आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।